top of page

जानकीपुरम में 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, तीन गिरफ्तार

  • rajeshprsd738
  • Dec 5, 2025
  • 2 min read

घर में छिपकर की वारदात, पहचान होने पर दबाया गला


प्रशासनिक अधिकारी के निकले तीनों नौकर

मृतका नीलिमा श्रीवास्तव(74)
मृतका नीलिमा श्रीवास्तव(74)

लखनऊ। थाना जानकीपुरम क्षेत्र के यशोदापुरम सेक्टर-आई में रहने वाली 74 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को मृतका के भाई प्रदीप श्रीवास्तव ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर थाना जानकीपुरम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सलीम तिराहा से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपित


तीनो आरोपी दीपक,सुशील और जितेंद्र जिसने हत्या की
तीनो आरोपी दीपक,सुशील और जितेंद्र जिसने हत्या की

1. जितेंद्र मिश्रा (50 वर्ष) निवासी महोना, थाना इटौजा

2. दीपक उर्फ दीपू (32 वर्ष) निवासी मकान संख्या 218, सेक्टर आई, जानकीपुरम — मूल निवासी हरदोई

3. सुशील कुमार (38 वर्ष) निवासी मकान संख्या 218, सेक्टर आई, जानकीपुरम — मूल निवासी सीतापुर

आईएएस अधिकारी के घर पर रहते और काम करते थे तीनों

तीनों आरोपी यशोदापुरम सेक्टर-आई स्थित मकान संख्या 218 में रहने वाले सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर संजय कुमार सिंह के घर पर वर्षों से काम कर रहे थे।

जितेंद्र मिश्रा पिछले 8 वर्षों से घर में बने मंदिर में पुजारी था।

दीपक उर्फ दीपू लगभग 20 साल से घर की साफ-सफाई करता था।

सुशील कुमार करीब 20 साल से खाना बनाने का काम करता था।

आर्थिक तंगी और लालच में रची हत्या की साजिश

पुलिस पूछताछ में मुख्य अभियुक्त जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आर्थिक तंगी और लालच के कारण उसने अपने साथियों के बताए अनुसार चोरी की योजना बनाई।

02 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे वह मौका पाकर वृद्ध महिला के घर में घुस गया और तख्त के नीचे छिप गया। देर रात लगभग 1 बजे जब वह आलमारी खंगाल रहा था, तभी वृद्धा जाग गईं और उसे पहचान लिया। पहचान होने पर उसने मुंह दबाकर गला घोंटकर हत्या कर दी।


लूट की ज्वैलरी और पैसे
लूट की ज्वैलरी और पैसे

हत्या के बाद उसने घर से दो पीली धातु की चूड़ियाँ, कुछ कृत्रिम आभूषण, 873 रुपये नकद, सिक्के और दो पर्स एक बोरी में भरकर चुपचाप निकल गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस खुलासे में निम्न अधिकारियों व टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा—

जानकीपुरम प्रभारी विनोद कुमार तिवारी और पुलिस टीम 

पुलिस उपायुक्त उत्तरी की क्राइम/सर्विलांस टीम

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ की क्राइम टीम

उ.नि. मनीष कुमार मिश्र, प्रभारी क्राइम/सर्विलांस

प्रभारी स्वाट/सर्विलांस शिवानंद मिश्र

मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी

साक्ष्यों की पुष्टि के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 331(8)/317(2)/3(5) BNS की बढ़ोत्तरी की है। तीनों आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है।

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • White Facebook Icon

© 2035 by TheNaradTimes. Powered and secured by Wix

bottom of page