लखनऊ, एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद और प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम को मिली बड़ी सफलता। बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।
- rajeshprsd738
- Dec 23, 2025
- 1 min read

लखनऊ, एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद और प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम को मिली बड़ी सफलता। बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान उर्फ समीर और मोहम्मद हमजा के पास से सोने चांदी के जेवरात समेत चोरी का अन्य सामान बरामद। एक पीवीसी पैनल और दूसरा कमानी बनाने का करता था काम और रात में बंद मकानों में चोरी करते थे। मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को भेजा जेल।







Comments