लखनऊ में लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, घर में बिखरा मिला सामान सीसीटीवी में संदिग्ध युवक कैद
- rajeshprsd738
- Dec 3, 2025
- 2 min read

लखनऊ।जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित यशोदापुराम सेक्टर आई में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर में अकेली रह रही 74 वर्षीय नीलमा श्रीवास्तव की लूट के विरोध में गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह घर का दरवाज़ा खुला देख पड़ोसियों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो पीछे वाले कमरे में नीलमा का शव पड़ा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा मिला।
गले पर चोट के निशान, अलमारी टूटी मिली
ADCP गोपी नाथ सोनी ने बताया कि महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि वारदात लूट के इरादे से की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सीसीटीवी में संदिग्ध युवक दिखाई दिया।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में एक संदिग्ध युवक रात 2:33 बजे शॉल ओढ़कर घर के आसपास घूमता दिखा है। पुलिस उसकी पहचान और लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पड़ोसियों ने खोला दरवाज़ा, दिखाई दिया भयावह दृश्य
मृतका के रिश्तेदार विजय कुमार के मुताबिक, बगल के मकान में रहने वाले पंकज मौर्य पत्नी उर्मिला मौर्य ने 7 बजे देखा कि बगल के मकान का दरवाजा खुला है और जब आवाज लगाई तो कोई उत्तर नही मिला तब सामने रहने वाले संजय सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बुलन्दशहर में पोस्टेड है उन्ही के यहाँ देख रेख करने वाले दीपू को बताया तब दीपू ने सुबह कॉल कर बताया कि आंटी घर में जमीन पर पड़ी हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो पीछे के कमरे में उनका शव मिला। घर का सामान अस्त-व्यस्त था।
मंगलवार की शाम को बहन के साथ घूमने गयी थी
बहन पूनम ने रोते हुए बताया कि हम और हमारे पति सुरेश नाथानी को दीदी ने फोन करके बुलाया था कि दवा खत्म हो गयी है हमलोग मंगलवार की शाम सात बजे अपनी कार आई 20 से उनको लेकर राम राम बैंक से दवा दिलाने के बाद उनको खाना खिलाकर करीब 10 बजे छोड़कर चले गए थे। पूनम ने बताया कि हमलोग छह बहन और एक भाई थे जिसमें नीलिमा तीसरे नम्बर की थी।
परिवार में पहले ही हो चुकी हैं त्रासदियाँ
मृतका के समधी केपी सक्सेना ने बताया कि नीलमा की बहू नम्रता को यह घर मायके से मिला था। बेटे विभोर की 2018 में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है और बहू नम्रता मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए अक्सर अपने मायके में ही रहती है।नम्रता का एक 10 वर्ष का बेटा भी है पति रमेश श्रीवास्तव की मृत्यु 25 वर्ष पहले हो चुकी थी। नीलमा उसी घर में अकेली रह रही थीं।
पुलिस की कई टीमें जांच में लगी
पुलिस का कहना है कि यह घटना स्पष्ट रूप से लूट के दौरान हत्या का मामला प्रतीत हो रही है। सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।







Comments